मुरैना नगर: कलेक्टर जांगिड़ के निर्देश पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 61 अवैध मदिरा प्रकरण दर्ज, 158 लाइसेंसियों पर विभागीय केस
मुरैना में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर आबकारी विभाग ने दिसंबर माह में अवैध मदिरा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।जिले में 61 अवैध मदिरा प्रकरण दर्ज किए गए,वहीं नियम उल्लंघन पर 158 लायसेंसियों पर विभागीय केस बनाए गए।कार्रवाई में हजारों रुपये की देशी-विदेशी मदिरा जब्त हुई और दुकानों पर जुर्माना लगाया गया। विभाग की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।