मोहिउद्दीननगर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार की सुबह करीब 11:15 बजे बीडीओ डॉ.नवकंज कुमार की अध्यक्षता में बीएलटीएफ की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान मिजिल्स रूबेला टीकाकरण को 25 दिसंबर तक शत प्रतिशत कवरेज करने, पेड मोबिलाइजर की प्रतिनियुक्ति, आरआई टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने,10 नए एचएससी खुलने को और इसके क्रियान्वयन लेकर गहन समीक्षा की गई।