हरिद्वार: शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर पुलिस की सख्ती, सिडकुल से 9 चालक गिरफ्तार; वाहन सीज व डीएल होंगे निरस्त
यातायात नियमों की अनदेखी और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ हरिद्वार की सिडकुल थाना पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। सिडकुल थाना क्षेत्र में चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने नौ लोगों को ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले में हिरासत में लिया और उनके नौ वाहनों को मौके पर ही सीज कर दिया। साथ ही उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट भी भेजी गई है।