विजयराघवगढ़: कैमोर में दिनदहाड़े गोली मारकर बजरंगदल के पूर्व गौ सेवा प्रमुख की हत्या, घटना से आक्रोश, भारी पुलिस बल तैनात
कैमोर में बजरंगदल के पूर्व गौ सेवा प्रमुख की बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े युवक की हत्या के बाद कैमोर सहित विजयराघवगढ़ में आक्रोश पनप गया जिसके कारण भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। विधायक संजय सत्येंद्र पाठक, कलेक्टर, आईजी, डीआईजी एसपी, एडिशनल एसपी भी मौके पर पहुंचे और कार्यवाही का आश्वासन दिया।