नवाबगंज: पटाखा जला रहा युवक का हाथ में फटा, हाथ की खाल उधड़ गई
रिठौरा के गांव बरकापुर में शाम को पटाखा जलाते समय सुमित कश्यप के हाथ में पटाखा फट गया, जिससे वह झुलस गया। उसके हाथ की खाल उघड़ गई है। दिवाली पर पटाखे जलाने के दोरान हुई लापरवाही से यह घटना हुई है। जानकारों ने बताया कि बाजार में और घरों में लापरवाही पूर्वक पटाखे जलाने की घटना से यह हादसा हुआ है। चिकित्सकों ने पटाखे जलाने से पूर्व सावधानी बरतने की सलाह दी है।