धनौरा: गजरौला पुलिस ने मारपीट कर शांति भंग करने वाले 9 लोगों को किया गिरफ्तार
गजरौला थाना पुलिस ने मारपीट कर शांति भंग करने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। सोमवार शाम 4 बजे थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया है कि मारपीट कर शांति भंग करने वाले आरोपी जाहिद, फुरकान निवासी गांव करमालीपुर, तौफीक ,लतीफ निवासी गांव करमालीपुर, शमशाद निवासी कृपानाथपुर, तहसीन निवासी चंदनपुर थाना रहरा, इबे अली निवासी गांव मंगरोला थाना हसनपुर, साजिद निवासी।