मंडावर: उकरूंद पहुंचकर विधायक ने क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, पांच जिलों की 25 टीमें ले रही हैं भाग
Mandawar, Dausa | Oct 15, 2025 विधायक राजेंद्र मीणा ने उकरूंद पहुंचकर बुधवार शाम 4:00 बजे क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कर कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेले और हार से निराश नहीं हो और जीत के लिए प्रयास करते रहें।एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी।उन्होंने कहा कि सच्चे मन से की गई कड़ी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती।कार्यक्रम में दौसा अलवर भरतपुर करौली सवाई माधोपुर की 25 टीम भाग ले रही है।