पूर्णागिरि: बूम क्षेत्र में मिले अज्ञात शव की पुलिस ने की शिनाख्त, पुष्कर राम निवासी पंचेश्वर के रूप में हुई पहचान
तपसी बाबा आश्रम सामने शारदा घाट किनारे 28 सितंबर को अज्ञात शव मिला जो की काफी सड़ी गली अवस्था में था। पुलिस द्वारा शव की पहचान करने के लिए सभी थाना चौकिया में पोस्टर भेजे गए और सोशल मीडिया से प्रचार प्रसार किया। इसके बाद अज्ञात शव की पहचान पुष्कर राम निवासी पंचेश्वर के रूप में हुई है । शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है ।