जिले के ग्राम बमोर में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन परिसर में 7 जनवरी से चल रहे पुस्तक मेले का शनिवार को अंतिम दिन रहा।देवेंद्र जोशी ने बताया कि मेले में बच्चों को अपनी रोचक कहानियां विशेष रूप से हिंदी बाल साहित्य में पारंपरिक कथाएं और आधुनिक कहानी एवं बरखा सीरीज पुस्तक माला है,जो कक्षा एक और दो के बच्चों को हिंदी पढ़ना लिखना सीखने में मदद करती है।