पधर: मंडी पठानकोट नेशनल हाइवे पर धूल ही धूल, नहीं हो रहा पानी का छिड़काव, दुकानदार परेशान
Padhar, Mandi | Sep 24, 2025 फोरलेन निर्माण के चलते बाजारों में धूल ही धूल हो गयी है जिस कारण बाजारों में दुकानदारों का सामान खराब हो रहा है। निर्माण कार्य कर रही कम्पनी दिन में एक बार भी पानी का छिड़काव नही कर रही है। दुकानदारों का कहना है कि दिन में कम से कम तीन बार पानी का छिड़काव सड़क पर होना चाहिए ताकि धूल कम हो सके। जिस कारण कुन्नू, नारला, साहल के दुकानदार सड़क पर उतर सकते है।