नीमच नगर: नीमच में कृष्णा ऑटो सर्विस के पीछे गोदाम में रखे वाहनों के सामान में लगी आग
बुधवार को सुबह 9:00 प्राप्त जानकारी के अनुसार रात को मंदसौर रोड पर बिजली कंपनी के कार्यालय के सामने कृष्णा ऑटो सर्विस के पीछे बने गोदाम पर रखे वाहनों की सामग्री में आग लग गई। आग फैल पाती उससे पहले राहगीरों ने काबू पाने के प्रयास प्रारंभ कर दिया। सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंची व बड़ा हादसा होने से पहले टल गया। मौके पर रखा वाहनों का कुछ सामान जल गया।