हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गणेश विहार से अवैध चाकू के साथ एक युवक को दबोचा, आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गणेश विहार से अवैध चाकू के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम शोयब है जो जमालपुर कला का रहने वाला है। आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा थे लेकिन उससे पहले ही वो चेकिंग कर रही पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार किए गए आरोपों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कोर्ट में पेश।