कामडारा: कामडारा ः टीटीही भीमाटोली के ग्रामीणों ने हरहरा नाला पर श्रमदान से पुल का पुनर्निर्माण किया, आवागमन होगा सुगम
Kamdara, Gumla | Oct 9, 2025 कामडारा प्रखंड क्षेत्र के सरिता पंचायत के अंतर्गत गांव टीटीही भीमाटोली स्थित नाला पर पुलिया के बह जाने के बाद ग्रामीणों को आनेजाने मे काफी परेशानी हो रही थी।जिसे देख आसपास के ग्रामीणो ने मिलकर आज गुरुवार को हरहरा नाला मे श्रमदान से पुलिया का निर्माण किया।श्रमदान करनेवाला मे क्रमशः नामजन सुरीन,रंजीत सुरीन,अनूप साहु,अमित साहु,सनिका सहित अन्य सैकड़ों ग्रामीण थे