लालबाड़ी स्थित काली मंदिर से करीब ₹3 लाख 50 हजार के आभूषण की हुई चोरी
Purnea East, Purnia | Nov 16, 2025
पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी, लालबाड़ी स्थित मां काली मंदिर से शनिवार देर रात्रि अज्ञात चोरों ने मंदिर का दरवाजा तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।जिस दौरान चोरों ने माँ काली का आभूषण जैसे कि सोने का मनटिका,नथ,कान का बाली व चांदी का पायल आदि समानों की चोरी कर ली।घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीण मंजय दास ने बताया कि रविवार को सुबह जब लोग पू