पौड़ी: ड्रंक एंड ड्राइव में 10 चालकों के वाहनों को सीज करने के साथ पुलिस ने चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई की
Pauri, Garhwal | Sep 16, 2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को लेकर निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 10 वाहन चालकों (श्रीनगर-05,कोटद्वार-03 व यातायात कोटद्वार-02) को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए वाहनों को सीज किया गया।