बंजरिया: बंजरिया पुलिस थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर रविवार को छापेमारी कर शराब भठ्ठियां ध्वस्त की गईं
बंजरिया पुलिस थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर रविवार दो बजे छापेमारी कर आधा दर्जन शराब भठ्ठिया ध्वस्त की है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि रविवार करीब आधा दर्जन शराब भठ्ठियों को ध्वस्त कर दिया है। बताया कि खड़वा मन ,सिकरहना व तिलावे नदी किनारे छापेमारी कर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट की। कहा कि नये वर्ष के अवसर पर तस्कर शराब बनाने में जुट ।