ग्यारसपुर: ग्यारसपुर में खाद वितरण को लेकर किसान परेशान
ग्यारसपुर केंद्र अटारी खेजड़ा पर खाद वितरण में अव्यवस्था के कारण किसानों को आज सुबह से ही भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।किसान सुबह से लंबी लाइनों में खड़े रहे, लेकिन समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पाई।किसानों का कहना है कि फसल बुवाई का समय है, ऐसे में खाद की समय पर उपलब्धता बेहद ज़रूरी है। लगातार इंतज़ार से किसान नाराज़ नज़र आ रहे हैं।