अनूपपुर: जैतहरी में सीसी रोड निर्माण से पहले अतिक्रमण हटाओ और सफाई अभियान!
नगर परिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 13, 14 और 15 के बस्ती शासकीय स्कूल मार्ग में श्री प्रेम राठौर के घर से श्री बैसाखू राठौर के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य शुरू होने से पहले निकाय द्वारा अतिक्रमण हटाने, नालियों की सफाई, मलबा निकासी और मार्ग की साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा है।