तरहसी: टरिया में मां ने ममता को किया शर्मसार, नवजात बच्ची को छोड़कर हुई फरार
तरहसी (पलामू)। तरहसी प्रखंड के टरिया पंचायत से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है, जहाँ एक माँ ने अपनी दूधमुंही बच्ची को घर में छोड़कर फरार हो गई। इस घटना ने गाँव में माँ की ममता को लेकर गहरी चर्चा छेड़ दी है। मिली जानकारी के अनुसार, टरिया गांव निवासी जटु साव की पत्नी मुनी देवी कुछ दिन पहले अचानक घर से लापता हो गईं। वह अपनी दो बेटियों को छोड़कर बिना किसी को