बाड़ी: आवारा पशुओं के हमले व टकराने से 2 जने घायल
Bari, Dholpur | Sep 15, 2025 बाड़ी में आवारा पशुओं की समस्या से दो अलग-अलग स्थानों पर हादसे हुए हैं। कंचनपुर के जमालपुर मोड़ पर 70 वर्षीय मोतीराम जाटव पर एक आवारा सांड ने हमला कर दिया। मोती राम मंदिर के पास खड़े थे, जब यह घटना हुई। हमले में उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है। दूसरी दुर्घटना सरमथुरा रोड पर सनोरा मोड़ पर हुई। 25 वर्षीय मोहित की बाइक सड़क पर बैठे आवारा पशु से टकरा गई। मोहित बा