हरिद्वार: हरकीपौड़ी से पैदल मार्च कर व्यापारियों ने कॉरिडोर के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
मंगलवार शाम कॉरिडोर के विरोध में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने हरकीपौड़ी से पैदल मार्च निकाला। शाम 6 बजे करीब सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर व्यापारियों ने CM धामी के नाम ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने कहा कि कॉरिडोर के नाम पर हरिद्वार का व्यापार चौपट नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर तमाम राजनीतिक दलों से जुड़े व्यापारी पैदल मार्च में शामिल हुए।