हुज़ूर: रीवा: खाद्य विभाग ने पकड़ा ढाई क्विंटल नकली पनीर, शादी में होता है उपयोग, सेहत के लिए हानिकारक
रीवा में खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए ढाई क्विंटल नकली पनीर जप्त किया है। यह पनीर यूपी के प्रयागराज से लाया गया था और रीवा के फूलमती मंदिर के पास स्थित स्नेहा ट्रेडर्स में पकड़ा गया। दुकानदार इसे बाजार में खपाने की फिराक में था। लेकिन सूचना मिलने पर खाद्य विभाग ने मौके पर दबिश देकर पूरा स्टॉक जब्त किया। विभाग इसे अब नष्ट करेगा। शादी समारोह के स