सूरजपुर: कार में बच्चे का जन्म, मां की चीखें गूंजीं: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा- मातृशक्ति की पीड़ा मेरा दर्द
कार में बच्चे का जन्म, मां की चीखें गूंजीं: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की दों टूक 'मातृशक्ति की पीड़ा मेरा दर्द, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे सूरजपुर रविवार शाम 5 बजे एक मां की प्रसव पीड़ा की चीखें स्वास्थ्य केंद्र के ताले पर ठोकर खा गईं, और कार की सीट पर नन्ही जान ने पहली सांस ली। यह दृश्य न सिर्फ एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की क्रूर ल