धार्मिक नगरी मैंहर में राज्य सरकार के द्वारा पूर्णतः शराब बंदी जैसी व्यावस्था स्थपित की गई है।लेकिन शहर के सार्वजनिक स्थल में कुछ शराबी बैठक कर शराब पीने की शिकायत सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अनिमेश दुवेदी के समक्ष की गई थी। शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी श्री दुवेदी दल गठित कर शराबियों को जम कर खदेड़ा व समझाइस देते हुए छोड़ा।