थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र के डौला गांव के बीएसएफ जवान सचिन कुमार ने छत्तीसगढ़ में ड्यूटी पर खुद अपनी सर्विस गन से गोली मारकर जान दे दी थी। जवान के शव को शुक्रवार को करीब नौ बजे गांव लाया गया। जवान के शव को उनके बड़े बेटे लक्की ने मुखाग्नि दी। जवान के अंतिम शव यात्रा में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।