खानपुर: अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर सारोला कलां उप तहसील कार्यालय में 100 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं का सम्मान किया गया
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आज बुधवार को शाम 4:30 बजे के लगभग सारोला कला उप तहसील कार्यालय में 100 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं का खानपुर SDM रजत कुमार विजयवर्गीय,तहसीलदार खानपुर हेमराज कपूर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।इस दौरान शतायु पार अन्य मतदाताओं को BLO द्वारा घर-घर जाकर सम्मानित किया गया।इस दौरान सारोला कलां नायब तहसीलदार व कार्मिक मौजूद रहे