गया टाउन सीडी ब्लॉक: पुराने केस पर दोबारा FIR, युवक ने SSP से लगाई गुहार, ननिहाल के जमीन विवाद में फंसाने का आरोप, पुलिस जांच में मामला असत्य
गया जिले के आंती थाना क्षेत्र के बरई गांव के रहने वाले शिव बच्चन कुमार ने सोमवार को दोपहर 1:00 बजे गया एसएसपी को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्हें ननिहाल में चल रहे जमीन विवाद के कारण झूठे केस में फंसाने का आरोप है। हाल ही में, 1 नवंबर 2025 को, कोंच थाना में एक पुराने आवेदन के आधार पर दोबारा प्राथमिकी दर्ज की गई है।