बेतालघाट: बेतालघाट ब्लॉक के बस गांव क्षेत्र में आवासीय भवनों के ठीक नीचे गहरी दरारें सामने आने से भय का माहौल बना
बेतालघाट ब्लॉक के बस गांव क्षेत्र में आवासीय भवनों के ठीक नीचे गहरी दरारें सामने आने के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। रविवार चार बजे स्थानीय लोगों ने कहा की यदि समय रहते मामले की सुध नहीं ली गई तो आवासीय भवनों पर कई गुना अधिक खतरा बढ़ सकता है। बताया की धंसाव बढ़ने से रात की नींद तक उड़ गई है। बारिश होने पर खतरा बढ़ने का अंदेशा है।