आगर: निपानिया बैजनाथ में 8 सितंबर को घर में आग लगने से झुलसे पिता-पुत्री की मौत, एक साथ उठी अर्थी
गांव में एक साथ पिता–पुत्री की शवयात्रा निकली तो माहौल गमगीन हो उठा। बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन अंतिम यात्रा में शामिल हुए।हादसे के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, कोतवाली पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।