अमरोहा: तिगरी गंगा मेले के शुभारंभ में सांसद, विधायक व प्रभारी मंत्री के न पहुंचने से उठे सवाल, जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म
Amroha, Amroha | Nov 2, 2025 गंगा तट पर आस्था और श्रद्धा के प्रतीक तिगरी गंगा मेला 2025 के कल शनिवार की शाम हुए शुभारंभ कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधियों—सांसद, विधायक और प्रभारी मंत्री—के न पहुंचने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। मेले के उद्घाटन के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, पर जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति ने श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को हैरान कर दिया।