लिट्टीपाड़ा: लिट्टीपाड़ा - फुलपहाडी गांव में लगा रात्रि चौपाल, स्वास्थ्य कर्मियों ने लिए ब्लड सैंपल
लिट्टीपाड़ा प्रखंड के फूलपहाड़ी गांव में मंगलवार की रात को रात्रि पट्ट संग्रह कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. वही पीरामल संस्था से आए प्रतिनिधि प्रभाष रंजन ने बुधवार 10 बजे करीब कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों को फाइलेरिया के कारण, लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी. बताया कि फाइलेरिया के परजीवी रात में सक्रिय होते हैं.