अलवर: वोट चोरी पर कांग्रेस का प्रहार: अलवर से भरतपुर तक उठी सियासी गरज, 'वोट चोर गद्दी छोड़' अभियान की हुई शुरुआत
Alwar, Alwar | Sep 15, 2025 *वोट चोरी पर कांग्रेस का प्रहार: अलवर से भरतपुर तक उठी सियासी गरज, ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान की हुई शुरुआत* अलवर शहर के स्वरूप विलास में सोमवार को कांग्रेस ने “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के तहत हताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए एक बैठक आयोजित की।