रायसेन: रायसेन-राहतगढ़ मार्ग का निर्माण शुरू, सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी, 14 पुल और 38 पुलिया भी बनेंगी
Raisen, Raisen | Oct 9, 2025 भोपाल-सागर स्टेट हाईवे पर रायसेन से राहतगढ़ तक सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस मार्ग को अब 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। 184 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह 80 किलोमीटर का हिस्सा दो साल में पूरा होने की उम्मीद है।
परियोजना के तहत, मार्ग में पड़ने वाले 14 छोटे पुलों और 38 पुलियों का भी नए सिरे से निर्माण किया जाएगा।