सहजनवा: सहजनवा कस्बे से गौवंश ले जा रहे तस्करों का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई
गोरखपुर के सहजनवा कस्बे में पशु तस्करी का एक नया मामला सामने आया है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए वीडियो में तस्कर पिकअप गाड़ी में गौवंश को लादते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र में पशु तस्करी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पिपराईच में भी इसी तरह की घटना सामने आई है।