अम्बाला: करनाल रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, अंबाला से एजेंट से मिलने आया था
Ambala, Ambala | Oct 29, 2025 करनाल जिले में रेलवे स्टेशन के नजदीक पुराने इंद्र पैलेस सिनेमा के पास मंगलवार देर शाम एक युवक का शव संदिग्ध हालातों में मिला। मृतक अंबाला से आया था और किसी एजेंट से मिलने वाला था, क्योंकि वह विदेश जाना चाहता था। परिजनों को लूटपाट की आशंका है।