शेखपुरा: चुनाव नामांकन के अंतिम दिन विधायक सुदर्शन कुमार ने निर्दलीय नामांकन किया, कांग्रेस से त्रिशूलधारी सिंह ने भी पर्चा भरा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन शेखपुरा मुख्यालय में गहमा गहमी की स्थिति बनी रही। शुक्रवार की दोपहर 3 बजे तक नामांकन खत्म होने तक बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार ने निर्दलीय नामांकन कराया तो वहीं त्रिशूल धारी सिंह ने भी पर्चा भरा। इसके अलावा शेखपुरा से जनसुरज पार्टी की ओर से राजेश कुमार ने भी नामांकन कराया।