सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय शहर में ग्रामीण क्षेत्रों में डूंगरी बांध के विरोध में 76 गांवों ने मनाई काली दीपावली
सवाई माधोपुर जिलेभर के आसपास क्षेत्र दीपावली के महापर्व से सभी गांव शहर दीपों की रोशनी से गुलजार बने हुए थे। वहीं जिले के 76 गांवों ने डूंगरी बांध के विरोध म आंदोलन संघर्ष समिति की अपील पर प्रभावित क्षेत्र के सभी गांवों में काली दीपावली मनाई गई। जिसमें प्रभावित क्षेत्र के ग्राम संघर्ष समितियों ने रात 8 से 9 बजे तक दीपक बुझाकर पूर्णतः ब्लैकआउट किया गया। जहां