दरौली: दरौली प्रखंड मुख्यालय के पास सड़क पर गिरा विशाल पेड़, आवागमन और बिजली सप्लाई बाधित
Darauli, Siwan | Nov 1, 2025 दरौली प्रखंड मुख्यालय के पास बीच सड़क पर शनिवार की सुबह 9 बजे एक विशाल पेंड़ गिर गया है।जिसके कारण आवगमन बाधित हो चुका है। साथ ही गुठनी और दरौली प्रखंड में बिजली आपूर्ति बाधित है।मरम्मत कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। कर्मियों ने बताया कि शाम तक बिजली बहाल की जाएगी।