कोटड़ी: बनास बचाओ आंदोलन: आरएलपी नेता गोदारा दूसरे दिन भी डटे, बेनीवाल ने फोन पर न्याय का भरोसा दिया
Kotri, Bhilwara | Nov 11, 2025 आकोला के पास बनास नदी में बजरी खनन के विरोध में चांदगढ़ में चल रहा “बनास बचाओ आंदोलन” आज मंगलवार शाम करीब पांच बजे को 16वें दिन भी जारी रहा। आरएलपी नेता लादूराम गोदारा दूसरे दिन भी धरना स्थल पर मौजूद रहे। गोदारा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल जल्द ही खुद धरना स्थल पहुंचकर न्याय दिलाएंगे। फोन पर बेनीवाल ने भी ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि यदि प्रशासन ने कार्रवाई नह