डलमऊ: कंधरपुर गांव में पीड़ित के खाते से उड़ गए 53 हज़ार रुपये, अचानक आए मैसेज से उड़े होश
कंधरपुर गांव निवासी दिनेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार शाम लगभग 6 बजे उनके मोबाइल पर अचानक एक के बाद एक तीन मैसेज आए। पहले मैसेज में खाते की गतिविधि की जानकारी थी, जबकि अगले दो मैसेज में खाते से कुल 53,000 रुपये की निकासी की जानकारी दी गई थी। खाते से रकम कटते ही दिनेश कुमार ने तत्काल अपने बैंक और पुलिस से संपर्क किया, पुलिस को तहरीर दी है।