आगरा: उच्च शिक्षा मंत्री ने ईदगाह के पास GST दरों में कटौती को लेकर की प्रेस वार्ता, सपा पर किया जवानी हमला
GST दरों में कटौती को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान सस्ते होंगे। सोने की कीमत वर्ल्ड मार्केट से तय होती है। मायावती की तारीफ पर बोले—जो सही कहे उसकी सराहना होगी। सपा पर बोले—सपा ने जनता व व्यवस्था का पैसा लूटा, दबंगई और माफिया राज का दौर था। बीजेपी शासन बेदाग है।