डुमरी: डुमरी के वनांचल चौक पर सब्जी खरीद रही महिला से ₹20,000 लेकर बच्ची फरार
Dumri, Giridih | Oct 22, 2025 डुमरी थाना क्षेत्र के वनांचल चौक में सब्जी लेने के दौरान एक महिला के पर्स की चेन खोल कर उसमें रखे 20 हजार रुपये लेकर एक बच्ची भाग गयी।घटना बुधवार की दोपहर को हुई। थाना प्रभारी ने अपराह्न करीब 8 बजे बताया कि उक्त महिला से पूछताछ जारी है।