ग्वालियर गिर्द: बॉलीवुड गायक अदनान सामी पहुंचे ग्वालियर, तानसेन में बताई अपनी श्रद्धा, विवाह कार्यक्रम में होंगे शामिल
बॉलीवुड गायक अदनान सामी शनिवार दोपहर बाद ग्वालियर पहुंचे यहां से वे सीधे अपने होटल गए इस दौरान उन्होंने कहा कि संगीत सम्राट तानसेन में उनकी गहरी श्रद्धा है गौरतलब है कि अदनान सामी के खिलाफ एक महिला ने निजी इस्तगासा दायरकिया है जिसमें इवेंट करार के बाद उसमेशामिल नहीं होने का आरोप लगाया गया है और एग्रीमेंट के पैसे भी वापस नहीं किए हैं 24 नवंबर को सुनवाई है