भादरा: भादरा क्षेत्र के पंचायत कार्मिकों ने कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी
भादरा। ग्राम पंचायत 30 एसएसडब्ल्यू में मनरेगा कार्यस्थल पर ग्राम विकास अधिकारी उदयभान यादव के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग संयुक्त संघर्ष समिति ने नाराजग़ी जताई है। संयुक्त संघर्ष समिति, भादरा की ओर से आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को सुबह 11बजे जिला कलेक्टर के नाम विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।