रफीगंज: रफीगंज में महिला एवं नवजात की मौत पर शहर के दो निजी अस्पतालों को किया गया सील, पांच बने नामजद आरोपी
रफीगंज शहर के CHC के महज 20 मीटर की दुरी पर स्थित महादेव अस्पताल एवं कासमा रोड स्थित एक बच्चा अस्पताल को CO भारतेंदु, डॉ अरविंद कुमार केसरी एवं एसआई आकाश कुमार रविवार को दोनों अस्पताल में बारी बारी से दलबल के साथ पहुंचे और सील कर दिया। रविवार संध्या करीब 5 बजे अंचलाधिकारी भारतेंदु ने बताया कि महिला एवं नवजात की मौत के बाद दोनों अस्पताल को सील किया गया।