शिवाजी नगर: श्रीपुर गाहर पुर्वी पंचायत के गुदार घाट में टीकाकरण के बाद एक बच्चे की मौत, दो शिशु गंभीर
शिवाजी नगर प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती खानपुर प्रखंड के श्रीपुर गाहर पुर्वी पंचायत के गुदार घाट में टीकाकरण के बाद एक मासूम बच्चे की मौत हो गई जबकि दो अन्य नवजात शिशु की हालत गंभीर बताई गई हैं। मृतक की पहचान दिनेश सहनी के पुत्र रियांश कुमार के रूप में की गई है।वही दो अन्य नवजात में आयांश कुमार और दिव्यांशु कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।