झींकपानी: झींकपानी के मांझारी प्रखंड में हाथियों ने दर्जनों किसानों की धान की फसल रौंद डाली
मगलवार रात को जंगली हाथियों का तांडव मांझारी प्रखंड क्षेत्र के जोजोबेडा गाँव के घनश्याम कुंकल, जुम्बल कुंकल एवं बेहरा कुंकल सहित दर्जनों किसानों का तैयार धान का फसल रौध कर बर्बाद कर दिया, वन विभाग को जानकारी होने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाने से किसान विभाग के प्रति नाराज है, कई दिनों से हाथियों की आने की खबर के बाद भी वन विभाग अब भी नहीं जागने से हो रहा है