पुष्पराजगढ़: अमरकंटक के जंगलों में साल बोरर का प्रकोप फैला
अमरकंटक के जंगलों में इन दिनों साल बोरर का प्रकोपफैला हुआ है। सोमवार को 3 बजे स्थानीय लोगों ने वन क्षेत्र का भ्रमण किया और इसकी फोटो वीडियो और जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी जिस पर वन विभाग ने साल बोरर का सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया है। साल बोरर एक कीड़ा है जो कि साल के पेड़ में लग जाने से पूरे जंगल को यह नष्ट करने लगता है।