हरे पेड़ो की की जा रही अंधाधूध कटाई को रोकने हेतु सादुलपुर विधानसभा के तहसील सिद्धमुख में मुख्यालय स्तर पर वन विभाग के स्थानीय कार्यालय की स्थापना किए जाने की माँग को लेकर सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली ने संजय शर्मा, मंत्री, वन एवं पर्यावरण विभाग, राजस्थान सरकार का पत्र लिखा है। सिद्धमुख क्षेत्र से लाखों हरे पेड़ नजदीकी हरियाणा के आरा-मशीनों पर बेच रहे हैं।