चिनिया: चिनियां में हाथियों का आतंक, दिन दहाड़े दो महिलाओं को पटक कर किया घायल, चीख-पुकार से दहला गांव
Chinia, Garhwa | Sep 28, 2025 चिनिया थाना क्षेत्र के बिलैती खैर गांव में रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे तब अफरा-तफरी मच गई जब 10–12 जंगली हाथियों का झुंड अचानक गांव के किनारे घुस आया। जहां खेत में धान की फसल देखने गईं दो महिलाओं को एक हाथी ने बेरहमी से सूंड में लपेटकर ज़मीन पर पटक दिया। घायल महिलाओं की पहचान उक्त गांव निवासी विमल यादव की पत्नी कमला देवी उम्र 35 वर्ष और शिवनारायण सिंह की..